मुंशी प्रेमचंद के गांव लमही में उनके पैतृक निवास स्थान के पास पानी टंकी को लेकर विवाद हो गया। मंगलवार को कुछ लोगों ने टंकी को गिरा दिया। ग्रामीणों ने टंकी गिराने वाले लोगों को मुंशी जी के परिवार से संबंधित बताया है। पानी टंकी तोड़ने के बाद इसे लेकर पारिवारिक सदस्यों व ग्रामीणों में गुटबाजी उभरकर सामने आ गई।

स्थानीय लोगों ने मनीष श्रीवास्तव पर टंकी को तोड़ने का आरोप लगाया है। मुंशी जी के परिवार से दुर्गा श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। जिसके बाद डीएम के आदेश पर मौके पर तहसील की टीम पहुंची। इस मामले में मुंशी जी के परिवार के ही कुछ लोगों ने वीडीए को यह जमीन दान में देने की बात कही थी। वीडीए को मुंशी प्रेमचंद के गांव में विकास कार्यों का जिम्मा मिला है, जिसके तहत वीडीए ने पानी टंकी बनवाई थी। पानी टंकी टूटने के बाद गांव के प्रधान संतोष पटेल ने प्रेमचंद सरोवर के पास तत्काल प्लास्टिक की टंकी लगवा दी, जिससे स्मारक और पुस्तकालय में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई। शाम को मौके पर वीडीए की टीम भी पहुंची और ग्रामीणों व मुंशी जी के परिवार से बातचीत की। वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को फिर से टीम मौके पर जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने