उतरौला (बलरामपुर) मंगलवार को अनलाक होते ही पिछले एक माह से पसरा सन्नाटा के बाद बाजारों में रौनक लौटी। दुकानों के खुलने से कस्बे के मुख्य मार्गों पर खासी भीड़ रही।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पूरे एक माह लगे लाक डाउन से परेशानी झेल रहे आमजनों ने अनलाक होते ही राहत की सांस ली। जिसका असर बाजार में देखने को मिला। बाजारों व दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। कोरोना से बेखौफ बिना मास्क घूम रहे तमाम लोगों का पुलिस ने चालान किया। कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु किसी भी दुकान पर साबुन, पानी, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था नहीं की गई। मास्क व शारीरिक दूरी के बिना दूकानों पर लोग बेखौफ खरीदारियों में मशरुफ रहे। भीड़ के चलते नगर के मुख्य बाजार की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। होटल, ढाबों व अन्य स्थानों पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know