ट्रक व क्रुजर गाड़ी में भिड़ंत क्रुजर चालक की मौत एक दर्जन
मिर्ज़ापुर-देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को भोर में लगभग पांच बजे करनपुर के पास एक मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से आ रही एक क्रुजर गाड़ी जिसमें बिहार प्रांत के किशनगंज जनपद के मजदूर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करनपुर के पास क्रुजर गाड़ी व ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमें क्रुजर गाड़ी का चालक लगभग अड़तीस वर्षीय प्रशांत पुत्र भारत की मौत हो गई वह किशन गंज बिहार का निवासी था व एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें कुछ मजदूर को इलाज के लिए।जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। व तीन को वाराणसी गंभीर हालत होने पर रेफर कर दिया गया व अन्य को छुट्टी दे दिया गया पुलिस द्वारा चालक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई दुर्घटना का कारण मृतक का झपकी आ जाना बताया गया
अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों द्वारा फांसी लगाकर जान दी क्षेत्र में हड़कंप
मीरजापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों द्वारा फांसी लगाकर जान दे दी जिसमें एक विवाहिता महिला व एक पुरूष शामिल हैं जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत डंगहर पथरहियां निवासिनी लगभग अट्ठाइस वर्षीय प्रिया तिवारी पत्नी सत्यकान्त तिवारी द्वारा अपने कमरें में पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली गई । जिससे परिवार में कोहराम मच गया और इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा व चौकी प्रभारी मण्डी समिति द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गई, मायके वाले भी सुचना पाकर मौके पर मौजूद रहे । मृतका प्रिया तिवारी की शादी मई-2014 में हुई थी । जिनके पास एक पांच वर्षीय बालक है ।इसी प्रकार इसी कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत पीली कोठी कचार निवासी लगभग चौंतीस वर्षीय नीरज भारती पुत्र रामहित भारती द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को परिवारीजन द्वारा सुबह समय करीब सात बजे उक्त घटना को देखने के उपरान्त स्थानीय कोतवाली पर सूचना दी गई । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी बरौधा कचार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
विषैला जन्तु काटने से मासूम बालक की मौत
मीरजापुर जमालपुर थाना क्षेत्र में विषैला जन्तू के काटने से एक मासूम बालक की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग दो बजे ग्राम भभौरा निवासी लगभग दस वर्षीय निखिल कुमार पुत्र अशोक हरिजन को किसी विषैले जीव ने काट लिया था जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया और,परिजनों द्वारा झाड़-फूंक कराया गया किन्तु सफलता हासिल नहीं हुआ और बच्चा बृहस्पतिवार को रात लगभग ग्यारह बजे निखिल की घर पर ही मृत्यु हो गई । जिसके सम्बन्ध में आज शुक्रवार को इलाकाई थाना की भी सूचना प्राप्त हुई,जिस पर उक्त सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरकर अग्रेतर विधिक कार्वयाही की गई
पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया अर्दली रूम जिसमें आधा दर्जन लोगों का को ओo आरo किया गया
मीरजापुर आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में अर्दली रूम किया गया, अर्दली रूम में कुल आधा दर्जन लोगो का ओ0आर0 किया गया, साथ ही साथ विभिन्न पत्रावलियों, गार्द रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा पत्रावलियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत साफ-सफाई, सुरक्षापायों व विशेष एहतियात बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया उक्त के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सुबेदार, गणना मेंजर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
शनिवार व रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू
सब्जी,फल,दूध व मेडिकल स्टोर की दुकानों के अलावा अन्य सभी दूकाने रहेंगी बन्द - जिलाधिकारी
मीरजापुर, आज शुक्रवार को शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 05 एवं 06 यानी शनिवार व रविवार को पूरे जनपद में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने बताया शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रातः 07 बजे से सायं 07 से केवल सब्जी फल,दूध एवं मेडिकल स्टोर की दुकानें खुली रहेगी, इसके अलावा अन्य सभी दूकाने पूर्णतः बन्द रहेंगी। उपरोक्त के अलावा कोई दुकान खुला पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी के दुकानों का किया गया निरीक्षण
मीरजापुर जिलाधिकारी के आदेश क्रम में 15 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज शुक्रवार को एसडीएम सदर,पुलिस उपाधीक्षक सदर, जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक नगर एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज की संयुक्त टीम के द्वारा आबकारी की दुकानों का निरीक्षण किया गया ।एसडीएम चुनार, पुलिस उपाधीक्षक चुनार,आबकारी निरीक्षक चुनार,की संयुक्त टीम के द्वारा तहसील चुनार अंतर्गत स्थित आबकारी की दुकानों का निरीक्षण एवं अदलहाट पुलिस के साथ ईट भट्ठा पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। दबिश कार्रवाई में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई 1000 किलोग्राम लहन महुआ को मौके पर नष्ट किया गया साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया गया तहसील लालगंज अंतर्गत उपजिलाधिकारी लालगंज ,पुलिस उपाधीक्षक लालगंज ,आबकारी निरीक्षक लालगंज ,व थाना लालगंज पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम तेंदूहानि में दबिश की कार्रवाई की गई दौरान दबिश एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना लालगंज में अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।जिलाधिकारी के निर्देशन में यह प्रवर्तन अभिमान अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।
साली को बहला फुसलाकर, भगाने यौन उत्पीड़न व मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार
मीरजापुर थाना लालगंज की पुलिस द्वारा युवती को बहला फुसलाकर भगाकर, यौन उत्पीड़न व मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2.जून को थाना लालगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद आरोपियों के विरूद्ध स्थानीय थाना पर बीते 1.जून को अपनी(वादी की) साली को बहला फुसला कर भगाकर, यौन उत्पीड़न व मारपीट करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आज शुक्रवार को उप निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी बरौंधा व उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल अखिलेश राय द्वारा वांछित आरोपी पप्पू पुत्र तुफाने निवासी पतलुखी थाना लालगंज को हरदी मिश्र से व एक अन्य को महुवट तिराहे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
आज बीस व्यक्तियों का चालान किया गया
मीरजापुर पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को जनपद में कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया—*जिसमें थाना कोतवाली कटरा में दो व्यक्तियों का चालान थाना कोतवाली देहात एक व्यक्ति का थाना कछवां में तीन व्यक्तियों का चालान थाना लालगंज में दो व्यक्तियों का चालान थाना हलिया में पांच व्यक्तियों का चालान
थाना चुनार कोतवाली में दो व्यक्तियों का चालान थाना अदलहाट में चार व्यक्तियों का चालान व थाना मड़िहान में एक व्यक्ति का चालान किया गया
भिक्षावृत्ति करने वाले तीन नाबालिको को पुलिस द्वारा कराया गया मुक्त —*
मीरजापुर जनपद में बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम की रोकथाम व जागरूकता के तहत जारी अभियान में प्रभारी ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू मीरजापुर मय टीम द्वारा आज शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर भिक्षावृत्ति करते हुए एक बालक व दो बालिकाओं को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया । जो रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों से भिक्षा मांग रहे थे ।
*रेस्क्यू करने वाली टीम में उप निरीक्षक सनवर अली प्रभारी ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू उप निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह जी0आर0पी0 -हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, का0 रामकेश कुमार(ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू कु0 अंकिता मिश्रा, कु0नीलू तिवारी, नितिन भार्गव(रेलवे चाइल्ड लाइन .का योगदान रहा
दहेज हत्या के आरोप पति व ससुर गिरफ्तार
मीरजापुर जिगना थाना की पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोप में पति व ससुर को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी खुर्द गांव निवासी अनिल कुमार केसरी द्वारा नामजद आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर बहन(वादी की) को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को उप निरीक्षक संतोष यादव व उप निरीक्षक सच्चिदानन्द राय व उनके सहयोगियों द्वारा वांछित शारदा केसरी(पति) पुत्र लालजी केसरी और लालजी केसरी(ससुर) पुत्र स्व0 हरिदास केसरी निवासी खैरा थाना जिगना को ग्राम खैरा से समय सात बजकर बीस मिनट पर गिरफ्तार कर मा0न्यायालय उसके पश्चात जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष यादव उप निरीक्षक सच्चिदानन्द राय व कांस्टेबल संजय राम रि0का0 अभियेन्द्र सिंह तथा रि0का0 आनन्द सागर का योगदान रहा
बाइक व ट्रक में भिड़ंत दो घायल
मीरजापुर लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को सायं काल लगभग छः बजे बाइक व ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी लहंगपुर अन्तर्गत ग्राम बामी के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया गया । जिससे मोटरसाइकिल सवार चफनू पुत्र रामाधार निवासी बसही थाना विन्ध्याचल व खभ्भू पुत्र मूलचन्द्र निवासी बामी थाना लालगंज घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका इलाज जनपदीय चिकित्सालय सदर में चल रहा है थाना लालगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई
अवैध शराब बरामद दो आरोपी गिरफ्तार
मीरजापुर आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह पटेल व क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अभय कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा ग्राम मानिकपुर फत्तेपुर में अवैध शराब बनाने वाले स्थानो/व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों में अनिल चौहान पुत्र शिवशंकर चौहान निवासी राजा बिगहा थाना रफीगंज जनपद औरंगाबाद बिहार व लक्ष्मण चौहान पुत्र शिवपूचन चौहान निवासी गुरुआ थाना गुरुआ जनपद गया बिहार को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 50 ली0 अवैध कच्ची देशी शराब बरामद कर, 1000 किग्रा लहन, भट्ठियां व शराब बनाने में प्रयुक्त पात्रों को नष्ट किया गया ।
ब्यूरो चीफ अर्पित मिश्रा मिर्जापुर की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know