फाफामऊ घाट पर कटान का क्षेत्र बढ़ने के साथ ही रेत से निकलने वाले शवों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को कटान की वजह से 39 शव बाहर आए। यह अब तक की रेत में दफन शवों की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ इस घाट पर 155 शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है। देर रात तक इस घाट पर लावारिस शवों की चिताएं लगाकर अंतिम संस्कार कराया जाता रहा शनिवार को भी सुबह से ही लावारिस शवों के दिखने से नगर निगम के कर्मचारियों की भागदौड़ बढ़ गई। निगरानी के लिए लगाए गए मजदूरों ने दोपहर 12 बजे तक 16 शव निकाले थे। जलस्तर बढ़ने केे साथ ही रेत में कटान होती रही और रात नौ बजे तक यह सिलसिला जारी रहा। जोनल अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कर्मकांड और श्राद्ध के साथ इन शवों को मुखाग्नि दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने