बलरामपुर/चोरी के मामले को गंभीरता से लेते पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने भेजा नगर कोतवाल सहित पुलिस दल को  ।

बलरामपुर,/ राप्तीआँचल समाचार-पत्र के सम्पादक कमलेश कुमार त्रिपाठी के कारखाने में विगत बुधवार की रात को हुई चोरी के मामले की खबर को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए वहीं त्वरित प्रक्रिया के तहत पूरे दलबल के साथ नगर कोतवाल को मौका मुआयना के लिए पंहुच गए ।
      पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर कोतवाल ने बड़े गहनता के मौके पर  छानबीन किया और पूरी जानकारी ली तथा कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया । और जाकर पुलिस अधीक्षक को पूरी घटनाक्रम से अवगत  कराया ।
    पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  थाना कोतवाली देहात को कार्यवाही करने का निर्देश दिया । तब जाकर हल्का इंनचार्ज डी पी सिंह  अपने दो सिपाहियों के साथ थाने पर सूचना देने के  दूसरे दिन पहुंचे । और फोटोग्राफी किया तथा चोरी गये सामान को बरामद करके चोरों जेल भेजने के लिए कहा है । लेकिन  अभी तक न तो चोरी गये सामान का कहीं पता लग सका है और न चोर ही पुलिस के हाथ लगे है।
   चोरी की घटना से कारखाना मालिक व पत्रकार कमलेश कुमार त्रिपाठी  काफी आशंकित है कि जिस तरह से केवल टूल्स चोरी को अन्जाम दिया गया है  कि उसके बिना कारखाने का संचालन संभव ही नहीं हो पा रहा है उससे लगता  है कि  स्वयं व परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई  अप्रिय घटना न घट जाय। 
   संपादक श्री त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर व त्वरित कार्यवाही करने की मांग किया है कि जिससे भविष्य में फिरसे कोई अप्रिय घटना न घटे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने