औरैया // जनपद में टीकाकरण अभियान की गति धीमी है प्रदेश स्तर पर हुई वैक्सीनेशन की समीक्षा में जनपद 75वें स्थान पर है इसको लेकर अफसरों की क्लास भी ली जा रही है स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ रहा है कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र रास्ता वैक्सीन है इसके बाद भी लोग टीका लगवाने में रुचि नहीं दिखा रहे अभियान को गति देने के लिए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा लगातार सभी विभागों को तालमेल से काम करने के निर्देश दे रहे हैं ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारी, लेखपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारियों को भी इसमें लगाया गया है लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है टीकाकरण के आंकड़ों के मुताबिक जिला प्रदेश में 75वें स्थान पर है लखनऊ से हुई समीक्षा में अधिकारियों को फटकार सुननी पड़ी है। शासन से मिले सख्त निर्देश के बाद अफसर प्रयास कर स्थिति ठीक करने की बात कहते नजर आए कुल लाभार्थी - 150131 है जिलाधिकारी के आदेशों का पालन अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नहीं कर रहे हैं वह फील्ड पर नहीं जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं और टीकाकरण भी करा रहे हैं उनकी मेहनत का परिणाम है कि जिले में इतने लोगों का टीकाकरण किया जा सका है औरैया CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव नें अप्रैल महीने में एक लाख 12 हजार 400 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय था शुरुआत में उत्साह तो दिखा लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग संक्रमित आने लगे जिसके कारण लोगों में उत्साह कम हो गया अप्रैल में सिर्फ 57 हजार लाभार्थियों ने ही टीका लगवाया था।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने