गरीब, निराश्रित, बेसहारा की मदद करना अंबिका फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य: सुधा बौद्ध

अंबिका फाउंडेशन ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को दिया दैनिक सामग्री किट
 सम्मान व स्नेह पाकर वृद्धजनों की खुशी का न रहा ठिकाना
 बलरामपुर वरदान ,खुशी, आशीर्वाद तीनों एक साथ मिल सकते हैं ,,जब कोई बुजुर्ग निशब्द आप के झुके हुए सिर पर ,अपनी कांपती उंगलियां फेर दे, कुछ ऐसा ही गुरुवार को समाज कल्याण विभाग से संचालित वृद्ध आश्रम में सामाजिक संस्था अंबिका फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा  बौद्ध को बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ फाउंडेशन टीम के साथ युवा समाजसेवी व शिक्षक प्रशांत कुमार तिवारी सामाजिक कार्यकत्री एवं पेशे से शिक्षिका पल्लवी पांडे मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर आवर गांव में संचालित वृद्धाश्रम पहुंच कर बुजुर्गों को दैनिक सामग्री किट देकर सम्मानित किया फाउंडेशन पदाधिकारियों का स्नेह सम्मान वह सामग्री खाकर बुजुर्गों की आंखें खुशी से नम हो गई पहली बार बुजुर्गों को लगा कि उन्हें भी सम्मान और स्नेह मिल सकता है फाउंडेशन अध्यक्ष ने आश्रम में उपस्थित 20 महिला 40 पुरुष बुजुर्गों को दैनिक रूप में प्रयोग की जाने वाली तोलिया ब्रश मंजन तेल शैंपू साबुन मास्क मीठा एवं नमकीन बिस्किट पैकेट नमकीन पैकेट सहित अन्य दैनिक प्रयोग सामग्री देकर सम्मानित किया सामान के साथ पारिवारिक स्नेह पाकर बुजुर्गों की खुशी का ठिकाना ना रहा बुजुर्गों ने कांपती उंगलियों से फाउंडेशन पदाधिकारियों को आशीर्वाद देकर सदैव ऐसे ही कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीब निराश्रित बेसहारा जरूरतमंदों की मदद करना है ।
वह वृद्ध आश्रम में आकर बुजुर्गों के बीच रहकर जो खुशी मिली वह अविस्मरणीय बताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की बात कही है।
 उन्होंने कहा की आज आश्रम में वह बुजुर्ग आए हैं जो घरों से बेटी बेटा परिवार होने के बाद भी बुढ़ापे के कारण निष्कासित किए गए हैं ऐसे में उन्होंने फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है ताकि कोई भी बुजुर्ग माता-पिता कभी भी अपनों से दूर ना हो सके टीम में शामिल युवा समाज सेवी प्रशांत कुमार तिवारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पल्लवी पांडे ने अध्यक्ष के साथ सभी बुजुर्गों को दैनिक सामग्री किट देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया संस्था संचालक कैलाश नाथ पांडे ने कहा कि सामाजिक संस्था अंबिका फाउंडेशन ने बुजुर्गों को सम्मानित करके सराहनीय पहल की है।
 जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है बुजुर्गों के मदद के लिए संस्था ने हाथ बढ़ाकर न केवल अच्छा कार्य किया है बल्कि इस कार्य से लोगों को प्रेरणा भी दिया है इस दौरान संस्था के रमेश कुमार यादव दद्दू पांडे सहित अन्य लोग शामिल रहे  है।

आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने