एडीओ पंचायत व सचिव ने फर्जी बिल लगाकर सरकारी धन लगाया ठिकाने ! 

चहेती फर्मो को फिक्स कमीशन देकर करवा लिए भुगतान !

प्रधानों की शपथ के एक दिन पूर्व ही एडीओ पंचायत व सचिव ने कर दिए 1 करोड़ से अधिक के भुगतान !

माधौगढ़ - खण्ड विकास कार्यालय माधौगढ़ में तैनात एडीओ पंचायत ने " राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट " की तर्ज पर गाँवो में विकास कार्य के लिए आये पैसे का बंदरबांट कर जिम्मेदारों को भी हाजमोला की गोली खिला कर हजम कर लिया है ! बताते चलें कि 25 दिसंबर के बाद प्रधानों के कार्यकाल समाप्त हो जाने कारण एडीओ पंचायत को प्रशासक बनाया गया था साथ ही उनको वित्तीय अधिकार भी दिए गए थे ! वित्तीय अधिकार मिलते ही एडीओ पंचायत व सचिवों ने ग्राम पंचायतों में भृस्टाचार का खेल खेलना शुरू कर दिया नतीजन बिना कार्य कराए ही करोड़ो रूपये के भुगतान चुनिंदा चहेती फर्मो को कर दिया है ! किसी ग्राम पंचायत में ड्रोन कैमरे से फीडिंग के नाम पर , किसी पंचायत में विद्यालयों की रँगाई पुताई के नाम पर , किसी पंचायत में मरम्मत व हैडपम्प रीबोर के नाम पर करोड़ो रूपये का भुगतान चहेती फर्मों के खातों में करके बंदरबांट कर लिया है ! आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास , पंचायती राज मंत्री , मंडलायुक्त झाँसी ,जिलाधिकारी जालौन को उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही के लिए पत्राचार किया है !


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने