सुल्तानपुर निवासी एक महिला ने प्रयागराज की सखी वन स्टाप सेंटर की टीम को फोन पर सूचना दी कि पति उसे पीटता है। पति ने मारपीट कर मरणासन्न कर दिया था। इस बीच उसे मरा समझकर पति फरार हो गया। महिला ने किसी तरह सखी वन स्टाप सेंटर से मदद मांगी थी। कहा कि उसकी हालत ठीक नहीं है। आनन-फानन में सेंटर प्रभारी शिष्या सिंह राठौर ने सुल्तानपुर की सखी वन स्टाप सेंटर से संपर्क किया। वहां संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जब फोन रिसीव हुआ तो बताया गया कि सुल्तानपुर में स्टाफ कम है। पीडि़ता की सहेली प्रयागराज में पढ़ाई करती थी। जब यहां से गई तो उसे नंबर भी दिया गया था। उसकी शादी सुल्तानपुर में हुई थी। ससुरालवालों की प्रताडऩा से त्रस्त महिला ने अपनी सहेली से फोन नंबर लिया था। इसी वजह से सुल्तानपुर की महिला की काल प्रयागराज आई और उसे मदद भी दी गई। जिला प्रोबेशन कार्यालय के अधीन महिलाओं और युवतियों की सहायता के लिए सखी वन स्‍टाप सेंटर टीम बनाई गई है। प्रयागराज टीम की शिष्या सिंह राठौर, प्रियंका पांडेय व मिताली के भरसक प्रयास से सुल्‍तानपुर की महिला की जान बचाई जा सकी। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र ने उनके प्रयास और काम की सराहना की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने