औरैया // बिधूना ब्लाक की भिखरा गोशाला में चारे और पानी के अभाव में गोवंशों की मौत होने पर सोमवार को डीएम ने कड़ा रुख अपनाया। गोवंशों की देखरेख में लापरवाही पाए जाने पर बीडीओ, नोडल अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल गोशाला आश्रय योजना जिम्मेदारों की उपेक्षा के कारण दम तोड़ रही है सरकार से पर्याप्त धनराशि मिलने के बाद भी गोशालाओं में गोवंशों को सूखा भूसा ही मिल रहा है बिधूना ब्लाक की भिखरा गोशाला में चार दिन में चार गोवंशों की मौत और दर्जनों गोवंशों के बीमार होने की जानकारी पर डीएम ने कार्रवाई की है डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी भिखरा में लापरवाही पाए जाने पर पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया
औरैया :- लापरवाही पर बीडीओ सहित तीन अफसरों से स्पष्टीकरण, सचिव निलंबित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know