औरैया // सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जैतापुर के गांव मिर्जापुर बैरमशाह स्थित गोशाला का बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी व पीडी ने निरीक्षण किया इस दौरान गोवंशों को सूखा चारा दिए जाने तथा परिसर में बनें गड्ढों का निरीक्षण किया बीमार गोवंशों को देखकर पंचायत सचिव को फटकार लगाई मिर्जापुर बैरमशाह में सवा करोड़ रुपये की लागत से बनी गोशाला में अव्यवस्थाएं हैं गोशाला का निर्माण हुए करीब एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन गोवंशों को सूखा भूसा खिलाया जा रहा है हरा चारा व दाने के अभाव में गोवंशों की हालत बदतर होती जा रही है। जिससे कई गोवंश बीमार हो गए हैं 10 से 12 दिन में चार गोवंशों की मौत हो चुकी है दो गोवंश बीमार पड़े हैं। इस खबर पर प्रशासन गंभीर हुआ है बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा व परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह ने गोशाला का औचक निरीक्षण किया इस दौरान गड्ढे में दफनाए गए गोवंशों को कुत्ते नोचकर खाते दिखे। दुर्गंध से बीमारियों के फैलने की भी आशंका है अधिकारियों ने गोवंशों को सूखा चारा दिए जाने व परिसर में खोदे गए गड्ढों में पानी भरे होने की समस्या देखी नवनिर्वाचित प्रधान अभिषेक यादव ने कहा कि परिसर में खोदे गए गड्ढों में गिरकर गोवंश घायल हो रहे हैं एक गाय की गड्ढे में भरे पानी में गिरने से मौत भी हुई है सीडीओ ने पंचायत सचिव अर्पित यादव को मृत गोवंशों को ठीक से न दफनाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know