अम्बेडकर नगर जिले मे
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर में शौचालय और हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय के लिए करोड़ों रुपया बर्बाद करती है पर क्या इसका लाभ लाभार्थी को मिल पाता है। या नहीं इसकी जानकारी उसके अधिकारी नहीं लेते हैं बताना चाहते हैं कि अगर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालय को देखा जाए तो हर ग्राम सभा में लगभग शौचालय अधूरा पड़ा है। इसकी पड़ताल हमेशा मीडिया में उजागर होती है परंतु कार्यवाही के नाम पर जीरो ,परंतु सरकार द्वारा निजी शौचालय को छोड़कर हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है या करा चुकी है जहां पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है ।और वहां पर सफाई के लिए दिनभर देखभाल के लिए समूह द्वारा महिला चयनित की गई है। परंतु क्या सफाई के लिए उपस्थित महिला अपनी ड्यूटी कर रही या नहीं। जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच करने की जहमत नहीं उठाते हैं बताना चाहते हैं कि विकास खंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम सभा चहोडा. शाहपुर में शिव मंदिर के बगल में बना सामुदायिक शौचालय हमेशा बंद रहता है। जबकि यहां पर ग्रामीणों के अलावा दूरदराज से लोग भी आते हैं ।क्योंकि यहां पर श्मशान घाट भी है ताला बंद होने पर जब वीडियो रामनगर से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने फोन पर जवाब देने से इनकार किया खंड विकास अधिकारी ने जवाब में यह कहा कि आपका मकसद समझ रहे हैं। आइए मिलकर बात करते हैं क्या उनके पास फोन कर जवाब देने का वक्त नहीं, वीडियो साहब से एक पत्रकार क्या बात करेगा , वीडियो साहब का क्या मकसद है यह तो वीडियो साहब ही बता सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know