रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कई घायल छुट्टा जानवरों का कराया इलाज                         

छुट्टा जानवरों को जान की परवाह किए बगैर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने किया समाज सेवा
बलरामपुर राजकीय पशु चिकित्सालय डॉक्टर को बुला कर छुट्टा जानवरों का इलाज करवाते रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी
बलरामपुर में निस्वार्थ निष्काम भाव से गौ माताओं की सेवा कर रहे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी 
जनपद बलरामपुर मैं आए दिन छुट्टा जानवरों का रोड पर वाहनों से चोटिल हो रहे हैं इतना ही नहीं सड़कों पर झुंड के रूप में विचरण कर रहे छुट्टा जानवर अक्सर वाहनों से चोटिल हो रहे भगोतीगंज नगर मस्जिद के पास एक बोलेरो गाड़ी वाले ने छुट्टा जानवरों को टक्कर मार दी थी जिसमें बलरामपुर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी के अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ जयसवाल व जिला पंचायत सदस्य पीर अली व स्थानीय लोगों ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी को मोबाइल पर फोन करके पूरी बात बताएं जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने वहां पर तुरंत पहुंचकर चोटिल गाय को बलरामपुर राजकीय पशु चिकित्सालय को फोन करके सूचना दी जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्सालय डॉ एस के कटियार ,राजकीय पशु चिकित्सा के जगदीश प्रसाद वार्ड बॉय,नगर वार्ड के रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, ने चोटिल छुट्टा जानवरों को पकड़ कर इलाज किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर ने करोना महामारी में भगवतीगंज बलरामपुर नगर व उसके आसपास जगह पर छुट्टा जानवरों को हरा सब्जी व बंदरों को बिस्कुट केला खिलाया है,,कई जगह छुट्टा जानवरों का इलाज भी किया है जैसे बलरामपुर चीनी मिल के सामने भगवतीगंज चौराहा,धर्मपुर,रेलवे स्टेशन,चीनी मिल,नहर बालागंज,फुलवरिया बाईपास,खलवा वार्ड,बलुवा,वीर विनय चौराहा के पास,धुसाह पहलवारा पुलिस चौकी के बगल, डिग्री कॉलेज तुलसीपुर रोड आदि कई स्थानों पर ऐसे ही छुट्टा जानवर चोटिल हुए थे जिसमें रविंद्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी ने इन जगहों पर जाकर छुट्टा जानवरों का इलाज किया ।
उन्होंने कहा कि जिले में झुंड में विचरण कर रहे जानवर हर रोज स्वयं चोटिल हो रहे हैं वहीं किसानों के फसल के लिए भारी नुकसान का कारण बने हुए हैं इनका माकूल प्रबंधन जरूरी
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने