अयोध्या
राम मंदिर निर्माण के साथ श्री राम चिकित्सालय को भी मिला दान
.राम मंदिर के साथ श्रीराम अस्पताल को भी दान मिल रहा है। कोरोना की मौजूदा चुनौती के गत दो माह के ही दौरान चिकित्सालय को 50 बेंच और दो वाटर कूलर संयंत्र दान में मिल चुके हैं। दान ने बेंच और एक वाटर कूलर संयंत्र रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मुहैया कराये गये हैं। जबकि ट्रस्ट एक और वाटरकूलर देने की तैयारी में है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण के दौरान और निर्माण पूरा होने के बाद रामनगरी आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या निरंतर और कई गुना तक बढ़ती जानी निश्चित है इसलिए इसी हिसाब से ट्रस्ट का ध्यान आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने की है।
डॉ. मिश्र के अनुसार यह तो अभी शुरुआत भर है, आगे भी श्रीराम अस्पताल को बेहतरी प्रदान करने का प्रयास किया जाता रहेगा। समाजसेवा से जुड़ी एक अन्य प्रतिष्ठित संस्था लायंस क्लब भी श्रीराम अस्पताल की सहायता में आगे आ चुकी है। संस्था की ओर से मरीजों और उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए प्रदान किए गए वाटर कूलर का गत रविवार को ही लोकार्पण हुआ है। ..तो तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अस्पताल को एक और वाटरकूलर उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।
महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने तो इसी महीने की दो तारीख को अस्पताल को गोद लेने का एलान किया और इस जिम्मेदारी की पहली किस्त के तौर पर पांच एयरकंडीशनर, डेढ़-पौने दो लाख की लागत वाली आर्थोटेबल, 25 स्ट्रेचर, इतनी ही व्हील चेयर और अस्पताल परिसर के लिए चार हाईमास्ट लगवाने का आश्वासन भी दिया |------++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know