अयोध्या ...
कृषि मंत्री ने किसानों को लाभान्वित करने की बात की..
आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विवि पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने योजनाओं की प्रगति जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को लाभांवित करने पर अधिक जोर दें। विकास कार्य में आवंटित पैसों को अनावश्यक खर्च न करें। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर ही पैसा आवंटित किया जाए और विकास कार्यों पर नजर रखी जाए।
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने भी विश्वविद्यालय में चल रहे कार्यों से कृषि मंत्री को अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों पर बराबर नजर रखी जा रही है। यह प्रयास है कि धनराशि का सदुपयोग किया जाए। मंत्री को भरोसा दिया कि जो भी संस्थाएं मनमानी करेंगी, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लगभग दर्जनभर जिलों में चल रहे कृषि
के विकास कार्यों की मंत्री ने समीक्षा की |------संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know