*श्रावस्ती एयरपोर्ट का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण*
श्रावस्ती। श्रावस्ती एयरपोर्ट का मंगलवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट से उड़ान भरने की अंतिम तैयारियों का जायजा लेते हुए लॉक डाउन के कारण अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत पूरा करवाने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर ही जिले के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा को लेकर एक बैठक भी की।
श्रावस्ती एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार है। कुछ खामियां है, जिसे लाकडाउन के कारण अभी तक पूरा नहीं कराया जा सका है। इन्हीं खामियों व अधूरे कार्यों की प्रगति परखने को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, विशेष सचिव विशाख जी व विशेष सचिव कुमार हर्ष के साथ एयरपोर्ट के निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम सहित जिले के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके अब तक किए गए कार्यों व अवशेष कार्यों के बारे में जानकारी लिया।
उन्होंने साफ किया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ानों का संचालन शुरू हो। इसलिए जो भी तैयारियां अधूरी है उन्हें प्राथमिकता तय करते हुए पूरा कराया जाए। उन्होंने अधूरे कार्य पर खर्च होने वाली धनराशि का इस्टीमेट भी बनवाकर भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी टीके शिबु, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे सहित निर्माण इकाइयों से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know