काशी की धरती पर कदम रखते ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बाबा विश्वनाथ और गंगा के लाइव दर्शन का मौका मिलेगा। शहर में छह प्रमुख स्थानों पर बाबा के दर्शन लाइव कराने की तैयारी है। सुबह और शाम की गंगा आरती का भी लाइव प्रसारण होगा। स्मार्ट सिटी की कल्चरल अपलिफ्टमेंट योजना के तहत शहर में कई प्रमुख स्थानों पर विशालकाय एलईडी स्क्रीन और ऑडियो सिस्टम लगाया जा रहा है।बाबा विश्वनाथ की आरती के समय सुरक्षा कारणों से ज्यादा लोगों को अंदर जाने नहीं दिया जाता। कई बार टिकट लेने के बावजूद लोग गर्भगृह के बाहर ही रह जाते हैं। दर्शन के बाद बाबा की लाइव आरती देखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। स्मार्ट सिटी के शाकुंभरी नंदन संथालिया ने बताया कि लाइव प्रसारण के लिए विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में हाई रिजॉल्यूशन कैमरा भी लगवाया जा रहा है। इसके जरिए मंगला आरती के अलावा दिनभर की सभी आरतियां लाइव दिखाई जाएंगी।
कल्चरल अपलिफ्टमेंट योजना में एक करोड़ रुपये की लागत से अस्सी घाट, दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट, गोदौलिया चौराहा और कैंट रेलवे स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया में विशालकाय एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। अस्सी, दशाश्वमेध और राजेंद्र प्रसाद घाट पर स्क्रीन व ऑडियो सिस्टम लगाने का काम पूरा हो चुका है। इन स्क्रीन पर बाबा की लाइव आरती के साथ ही सुबह-शाम की गंगा आरती और अन्य धार्मिक आयोजनों की झलक दिखाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know