*विद्युत विभाग है एफआईआर दर्ज़ कराने की तैयारी में*
*दस लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज होगा एकसाथ मुकदमा*
*सोहावल अयोध्या*
ड्योढ़ी सबस्टेशन के 10 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग एफआईर दर्ज कराने जा रहा है। यह मुकदमा फैजाबाद के विजिलेंस थाना में लिखा जाएगा। उपभोक्ताओं के ऊपर आरोप है कि काटे गए कनेक्शन को पुनः खुद से जोड़ कर चला रहे हैं। विद्युत उपखंड अधिकारी सोहावल सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि विद्युत बकाएदार अपना-अपना विद्युत बिल जमा कराएं अन्यथा होगी ठोस कार्यवाही। बार-बार कहने के बावजूद भी यदि बिल नहीं जमा होता तो लिखवा दिया जाएगा मुकदमा। एसडीओ ने बताया कि कृष्णा देवी w/o मिश्री लाल निवासी पूरे सरदार, अनीता देवी w/o रामबदल निवासी रत्नाभारी, रघुवीर s/o दुलारे निवासी पूरे गुजाजी, साबिया बानो w/o अब्दुल कयूम, राम औतार s/o होलिकादीन निवासी रत्नाभारी, रामप्रकाश s/o हीरालाल निवासी रत्नाभारी, रामगोपाल s/o आनंद निवासी पूरे गुजाजी, गेंदा देवी w/o रामबचन निवासी रत्नाभारी, शोभाw/o रामदेव निवासी रत्नाभारी, रामसुमेर s/o शिवराज निवासी पूरे गुजाजी 10 ऐसे नाम हैं जिन्होंने एक तो बिल नहीं जमा किया है। तथा कनेक्शन काट देने के बावजूद दबंगई दिखाते हुये तार जोड़कर बिजली का फायदा उठा रहे थे।इसलिये उक्त लोगों के ऊपर रपट लिखवाने हेतु अयोध्या के विजलेंस विभाग में प्रार्थनापत्र दे दिया गया है।--------+++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know