प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में मंगलवार सुबह हुए हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को फोन कर मामले की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी जताई है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि उनके कार्यालय से इस बारे में कोई भी मदद की आवश्यकता हो तो उसे भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि मंगलवार तड़के ललिता घाट के पास जर्जर दो मंजिला मकान गिर जाने से मलबे में दबकर बंगाल निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि हादसे में सात मजदूर घायल हो गए। एक अभी अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकी छह लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने बयान जारी कर बताया कि इस हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know