सामाजिक कार्यकर्ता व संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आईं हैं। उनकी ओर से बुजुर्गों और जरूरतमंदों को चिह्नित कर राशन किट व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए रूट चार्ट तैयार कर विशेष रूप से उसी मार्ग पर मदद पहुंचाई जा रही है। 

किन्नर प्रकोष्ठ ने भी बांटी मदद 

राष्ट्रीय सनातन सेना के किन्नर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कौशल्या नंदगिरी उर्फ टीना मां की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों और बुजुर्गों को राशन बांटा। इसी क्रम में बुधवार को नैनी के चक दोंदी, अरैल में पांच क्विंटल राशन बांटा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे, राष्ट्रीय महासचिव गौरव द्विवेदी, राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा व रघुनंदन सिंह आदि उपस्थित थे।

नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की ओर से एल्गिन रोड के पास मिश्रा भवन चौराहे पर जरूरतमंदो व बेरोजगार श्रमिकों को राशन बांटा गया। अकादमी के निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया कि 15 परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया है। इस राशन किट में दाल, चावल, आलू, प्याज, चीनी, आटा, नमक व हल्दी आदि है। इस दौरान प्रशिक्षु देवेंद्र कुशवाहा, मनीष कुमार, हॢषत ओझा, मितेश गुप्ता, रंजन चक्रवर्ती, सुप्रतीक चटर्जी आदि ने सहयोग किया। अकादमी के निदेशक ने बताया कि21 मई को सुभाष चंद्र बोस चौराहा, 24 मइ पोन्नप्पा रोड, 27 मई को राजरूपपुर, 29 मई को अलोपीबाग, 31 मई को स्टैनली रोड व दो जून को एल्गिन रोड के पास मिश्रा भवन चौराहे पर जरूरतमंद परिवार को राशन व जरूरी सामग्री बांटी गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने