अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे भी बच्चे हैं। जिनके पास ना तो स्मार्ट फोन है और ना ही टीवी। ऐसे में गरीब बच्चे पढाई से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर सिपांह गांव में एक उत्साही समाजसेवी दिव्यांग निलेश यादव ने बाल गोपाल नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के माध्यम से शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। वह गरीब बच्चों को रोज नि:शुल्क शिक्षा दे रहे है। उन्होंने बच्चों को अपनी ओर से पुस्तकें उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने हाथों से मास्क भी दिए हैं।दिव्यांग निलेश यादव के नि:शुल्क शिक्षा अभियान से बच्चों में भी काफी उत्साह हैं। वह समय पर हाजिर होकर पूरे मन से पढाई कर रहे हैं। इससे उनके अभिभावक भी बहुत खुश हैं। विद्यालयों के बंद रहने से ग्रामीण बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में उनके बीच के ही समाजसेवी का यह प्रयास काफी सराहे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने उनके हौसले और जज़्बे की भी खूब सराहना की और कहा है कि इसमें सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। वह आसपास के बच्चों को पढ़ने के लिए भेजें।
समाजसेवी दिव्यांग निलेश यादव ने बाल गोपाल नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के माध्यम से शिक्षा देने का बीड़ा उठाया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know