ज़िंदगी के लिए आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाएं : नोनिता खुराना
आगरा। प्रदूषण के कारण वातावरण में ऑक्सीजन के अभाव को देखते हुए शीशम, जामुन, नीम, पीपल, वट व्रक्ष लगाए और पर्यावरण को बचाए। ज़िंदगी के लिए आओ हम सब मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और अपने पर्यावरण को बचाएं।

इस महत्वपूर्ण विचार के साथ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाज सेवक राजेश खुराना ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था के आव्हान पर सभी देश वासियों से हमारी अपील व निवेदन हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए और पर्यावरण में प्रदूषण के कारण हुई ऑक्सीजन की कमी को दूर कर अपने पर्यावरण बचाएं। आओ हम सब मिलकर समाज में सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान करें और अपने आस पास अधिक से अधिक पौधे लगाएं। क्योंकि वृक्ष धारा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं। जैसा कि ज्ञात हैं कोरोना बीमारी ने अमीर ग़रीब सभी को ऑक्सीजन की सही क़ीमत बता दी, कुछ देर ऑक्सीजन देने वालें सिलेंडर हजारों के बिक गए लेक़िन मुफ़्त में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ और पौधों की हम लोग बिल्कुल भी कद्र ही नहीं करते हैं। हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे है। आओ कोरोना में खोए अपनो की याद में ज़िंदगी के लिए हम सब मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।

श्री खुराना की महत्वपूर्ण बात को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था की फाउंडर नोनिता खुराना ने कहा कि हमारा सभी देश वाशियों से हाथ जोड़ कर निवेदन हैं कि अगर पर्यावरण के लिए कुछ करना ही है तो पौधा रोपण पर चर्चा कीजिये प्रदूषण पर नहीं। इस समय आप लोग बस इतना एहसान करिये कि अपनी या अपने परिचितो को पेड़ लगाने के लिए कहिए। ज़िंदगी के लिए मिलकर पेड़ लगाएं। जैसे कि आप जानते हैं कोविड के कारण रोज ही दिल दहला देने वाली घटनाये सामने आ रही थी। हमारे ताजनगरी में भी कई परिवारों में अपनों के चले जाने से काफ़ी परेशानी चल रही है। खैर, यह वक्त भी गुजर जायेगा, दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है। हम सब एक परिवार है। हम सभी इस परीक्षा में साथ है। हौसले भी किसी वैद्य से कम नहीं होते हैं। हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते हैं। दु:ख और परिश्रम मानव जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक हैं क्योंकि दु:ख के बिना ह्रदय निर्मल नहीं होता और परिश्रम के बिना मनुष्य का विकास नहीं होता। कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है जब वो थोड़ा झुक कर चलती है। वही, हाल जिंदगी में इंसान का है। इसलिए आओ हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ जरूर लगाएं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने