चोलापुर में  48 साल के व्यक्ति को कोवैक्सीन की दूसरी डोज की जगह कोविशील्ड लगा दी गई। पीड़ित ने सीएमओ, सीएचसी अधीक्षक से लेकर जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।   सीएचसी चोलापुर में दोनों वैक्सीन लगाई जा रही है। मंगलवार को बड़ा लालपुर स्थित वीडीए कॉलोनी निवासी दिलीप श्रीवास्तव कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे।


दिलीप ने बताया कि उन्होंने 24 मई को पहली डोल सीएचसी चोलापुर में पर लगवाई थी। दूसरी डोज 21 जून से पांच जुलाई तक लगनी थी। मंगलवार को उन्हें कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड की वैक्सीन लगा दी गई। वैक्सीन लगाने वाली स्टाफ नर्स से आपत्ति जताई और लिखित शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की है। मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया।उनका कहना था कि उनके ठीक पहले जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई वह कोविशील्ड थी और उसी वायल से उन्हें भी वैक्सीन लगाई गई। हद तो तब हो गई जब सीएचसी प्रभारी कार्यालय में शिकायत पत्र रिसीव होने के बाद भी उन्हें 22 जून की डेट में ही कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मैसेज (सर्टिफिकेट) भी आ गया। शाम को दिलीप ने जिलाधिकारी को भी व्हाटसएप के माध्यम से जानकारी दी है।

 सीएचसी चोलापुर के अधीक्षक डॉ. आरबी यादव ने कहा कि  एक व्यक्ति ने कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड की डोज लगाने की शिकायत की है। मैं अभी अवकाश पर हूं, बुधवार को सीएचसी पहुंचकर मामले की जांच कराई जाएगी। टीका लगाने वाली नर्स सहित अन्य लोगों से पूछताछ होगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने