अयोध्या ...
कचेहरी में उमड़ी भीड़ कोविड़ गाइडलाइन का पालन नहीं...
कोरोना महामारी के दूसरे दौर में शासन के द्वारा पिछले माह भर के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से दीवानी अदालतें खुलने के साथ ही कचहरी में भीड़ उमड़ पड़ी। काफी लोग कोविड-19 के नियमों को भूल कर लापरवाह नजर आए। जिला न्यायालय में फौजदारी एवं दीवानी मामले भी ऑनलाइन दायर होने लगे और स्थगन जैसे अर्जेंट मामलों में भी वर्चुअल माध्यम से सुनवाई शुरू हो गई।
जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी व तृतीय अपर जिला जज पूजा सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह व सिविल जज जूनियर डिवीजन सप्तम् अंशुमन यादव मजिस्ट्रेटी ट्रायल संबंधी मामलों तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन व सिविल जज जूनियर डिवीजन हवेली तरुणिमा पांडेय ने दीवानी मामलों की वर्चुअल सुनवाई की। इसी प्रकार की व्यवस्था मंगलवार को भी लागू रहेगी। जेल बंदियों की अर्जियों पर विशेषाधिकार प्राप्त अदालतों में सुनवाई की गई। यह सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश द्वादशम् बृजेश कुमार सिंह व अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय आमिर सुहेल ने सुनवाई की।
सोमवार से 11 जून तक के सभी नियत मुकदमों में सामान्य तिथियां भी घोषित कर दी गईं हैं।
जिला जज ने अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए 18 जून तक के लिए विशेष अदालतों का गठन किया है। अर्जेंट मामलों में लंबित एवं नवीन जमानत प्रार्थनापत्र, रिलीज, कलमबंद बयान, रिमांड व आवश्यक दांडिक प्रार्थनापत्र शामिल हैं। आरोपपत्र, पुलिस रिपोर्ट, कंपनी अधिनियम के अति आवश्यक परिवाद कंप्यूटर कक्ष में भौतिक रूप से प्रस्तुत करने की छूट दी गई है। इन्हें संबंधित न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा। अन्य दावों या प्रार्थनापत्रों को जिला न्यायालय के ई-मेल आईडी से दायर किया जा रहा है। दावा या प्रार्थनापत्र में संबंधित अधिवक्ता एवं वादकारी का पूर्ण विवरण, मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी देना अनिवार्य किया गया है। सोमवार से दीवानी के साथ सभी अदालते खुल जाने के कारण कचेहरी में वारकरी सहित अधिवक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी | मंगलवार को कचेहरी परिसर में अधिवक्ताओं को कोविड़ का टीकाकरण सुबह 10 बजे से लगाया जायेगा |-----+++संतोष कुमार श्रीवास्तव,, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know