*टीकाकरण में जिले को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान*
बहराइच। जिले में टीकाकरण को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। गौतमबुद्ध नगर को पहला स्थान मिला है। 45 वर्ष के 1.58 लाख लोगों ने टीका लगवाया। 45 से 60 वर्ष के 88561 लोगों ने टीका लगवाया है। दूसरी डोज सवा लाख से अधिक लोगों ने लगवाई है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन प्रक्रिया प्रतिदिन चल रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन चल रहा है जिससे बहराइच ने बड़े महानगरों को वैक्सीनेशन में मात दी है। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन में जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। गौतमबुद्ध नगर को पहला स्थान मिला है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से सात जून के मध्य 45 से 60 वर्ष के 88561 लोगों को टीका लगाया गया है। 45 वर्ष के 158036 लोगों को टीका लगाया गया है। सभी को पहली डोज से आच्छादित किया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष के 10976 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के 27034 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। इसके अलावा 60 वर्ष के 23663, 18 से 44 वर्ष के 2319 और 45 वर्ष के 7034 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। सीएमओ ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों के निरंतर सहयोग से टीकाकरण में प्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह स्वास्थ्य कर्मी निरंतर कार्य करते रहें।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know