लंका पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 10 बाइकें बरामद की गई हैं। मंगलवार भोर में मलहिया के रास्ते बिहार जाते समय चेकिंग के दौरान पुलिस का यह सफलता मिली। एडीसीपी काशी जोन विकासचंद्र त्रिपाठी और एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने लंका थाने में बताया कि शातिर चोर बिहार में वाहनों को बेचते थे।अफसरों ने बताया कि बरामद बाइकें लंका में बीएचयू और आसपास के अस्पताल के पास से चोरी की हैं। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के कैमूर के दुर्गावती थाने के डिड़िखिली गांव निवासी पंकज कुमार पासवान, मोहनिया थाने के अकोढ़ी गांव निवासी रमजान अंसारी, दीपक कुमार, सोनहन के सेमरा गांव निवासी जितेश कुमार, मोहनिया के उसरी निवासी संदीप चौरसिया, भभुआ के बेतरी निवासी दीपक चौरसिया और औरंगाबाद जनपद के नवनेर निवासी अमन सिंह हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय, बीएचयू चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय, रमना चौकी प्रभारी अजय प्रताप सिंह, संकटमोचन चौकी प्रभारी गौरव उपाध्याय, चितईपुर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह व अन्य थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने