उतरौला(बलरामपुर)
गन्ने में गुड़ाई से बढ़ती है पैदावार: पी एस चतुर्वेदी
पिछले महीने में अधिक बरसात हो जाने से गन्ने की फसल में गुड़ाई जुताई नहीं हो सका जिसके कारण अधिक घास दिखाई दे रहा है और गन्ने में कल्ले भी कम निकले हैं। इसलिए अब इस समय गुड़ाई जुताई करना बहुत ही आवश्यक है।बजाज चीनी मिल उतरौला के महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी ने रविवार को दुभरा, सहियापुर, हुसैनाबाद तथा मिल गेट क्षेत्र के ग्राम महुआ इब्राहिम, कोल्हुई बिनौन्ही आदि क्षेत्रो में भ्रमण कर किसानों के खेतों पर जा कर गन्ना किसानों से बात कर बताया की खर पतवार से दस फीसदी पैदावार कम हो जाता है और कीड़ों का प्रकोप भी आगे चलकर बढ़ जाने की संभावना बढ़ जाती है। उसको तत्काल निराई गुड़ाई करदें यदि वह नहीं निकाल सकते तो खरपतवार नाशक दवा का प्रयोग करके घास को खत्म कर देना चाहिए अन्यथा जो हम पोषक तत्व गन्ने को देते हैं उस पोषक तत्व को गन्ने से ज्यादा खरपतवार ले लेता है और हमारे फसल पर बहुत ज्यादा नुकसान होता है । गुड़ाई जुताई से खर पतवार कम हो जायेंगे साथ ही साथ कल्ले भी अधिक निकलेंगे तथा जिन किसान भाइयों ने शरदकालीन गन्ना बोया है और मिट्टी चढ़ाने योग्य हो गया है वह मिट्टी चढ़ाई अवश्य कर दें जिससे गन्ना गिरने से बचाया जा सके। इस मौके पर क्षेत्र के पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know