आगरा ||आज दिनांक उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि अखिल भारतीय महापौर परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय महापौर नवीन जैन जी ने जो 1 अप्रैल 2021 को संजय पैलेस स्पीड कलर लैब पर पर्यावरण की रक्षा के लिए अग्रणी रहकर मौनवृत कर पूरे शहर को प्रदुषण मुक्त करने एवं पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया था उसी कार्यक्रम में महापौर की अपील पर उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य माननीय कमल सिंह वाल्मीकि जी एंव उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने सैंकड़ों वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ कार्यक्रम में शिरकत की थी उक्त कार्यक्रम में माननीय कमल सिंह वाल्मीकि एवं विनोद इलाहाबादी ने अपने उदबोधन मे कहा था कि सभी लोगों को अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करना चाहिए तभी हमारी आने वाली पीढ़ी को आक्सीजन के लिए लिए भटकना नहीं पड़ेगा और वह बात उसी महीने साकार भी हो गयी जब कोरोना महामारी की वजह से आगरा में सैकड़ों लोगों को आक्सीजन की कमी के कारण जान देकर कीमत चुकानी पड़ी इसी संकल्प को साकार करने के लिए कल 15 जून को उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बृज क्षेत्र माननीय कमल सिंह वाल्मीकि जी के 55वें जन्मदिवस पर उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा दो वाल्मीकि बस्तियों अशोक के 10 फिट ऊँचे वृक्ष कल दिनांक 15 जून को गोकुलपुरा वाल्मीकि बस्ती मे सुबह साढे़ दस बजे के माननीय नवीन जैन महापौर जी के करकमलों से लगवाकर वृक्षारोपण करवाएगा कार्यक्रम कोविड महामारी की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा विनोद इलाहाबादी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की बस्तियों मे वृक्षारोपण कराकर वाल्मीकि समाज को आने वाले समय में आक्सीजन की की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा बैठक में विनोद इलाहाबादी हरीबाबू वाल्मीकि राजकुमार विद्यार्थी चौधरी सपन सिंह चौधरी धर्मराज अनिल राजौरिया कुलदीप गौहर शनी चौहान रोहित लवानियां रंजीत नरवार अमित नरवार सौनू चौहान आदि लोग मौजूद थे
आगरा: महापौर के संकल्प को वाल्मीकि समाज करेगा धरातल पर साकार: विनोद इलाहाबादी , राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know