*आश्वासन साबित हुआ सच* *कार्य प्रगति पर अधिकारी हों तो ऐसे हों जो कि अपना व अपनी सरकार का नाम कर रहे रोशन,*
*कुछ ही दिनों पूर्व बीते 15 वर्षों से बने उप स्वास्थ्य केंद्र हरखापुर की पोल को निर्वाण टाइम्स के पत्रकार सूरज कुमार शुक्ला द्वारा उजागर किया गया था*
जिससे जिला अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र,और सीएमओ डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने लिया तुरन्त संज्ञान,और जल्द ही कार्य कराए जाने के संबंध में दिया था आश्वासन
बहराइच के
तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा (मोतीपुर) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र कबाड़ खाने में। विगत लगभग 14-15 वर्षों से तब्दील था,उप स्वास्थ्य केंद्र हरखापुर में झाड़ झंकाण के अंबार लगे हुए थे,विगत उपरोक्त इतने दिनों से उस उपस्वास्थ्य केंद्र पर किसी की नजर नहीं पड़ी थी जिसको निर्वाण टाइम्स के पत्रकार सूरज कुमार शुक्ला द्वारा चंद दिनों में पूर्व संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिससे
बता दें कि इस तरीके के अधिकारी व अधिकारियों के लड़के ही दुनिया में नाम रोशन करते हैं। खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद हरखापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर माननीय जिला अधिकारी डॉ श्री दिनेश चंद्र जी द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद सीएमओ बहराइच श्री डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव संज्ञान में लेते हुए तुरंत हरखापुर उप स्वास्थ्य केंद्र को मरम्मत व्यवस्था का कार्य प्रगति पर करवा दिया अब यह साबित होने लगा है कि जल्द से जल्द उपरोक्त अधिकारियों के द्वारा हरखापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो जायेगी और ग्राम सभा के जरूरत मंद व किसी विशेष जरूरत के लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ प्राप्त होने लगेगा।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव के साथ जिला संवाददाता सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know