आगरा,। देश में ताजनगरी के अंकित गोला ने ईमानदारी, लगन, अपनी मेहनत, कुशल अभिनय और काबिलियत के दम पर आर्थिक तंगी से जूझते हुए सफलता के कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं। जो हर हिंदुस्तानी युवा के लिए एक पर्फ़ेक्ट मिसाल हैं। वैसे तो यूपी में अनगिनत युवा एक्टर हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं, ये शख्श निर्देशक, लेखन, प्रोडक्शन, और एक्टिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े प्रभावशाली नव युवक अंकित गोला के बारे में जिनका अबतक का कठिन जीवन संघर्ष पूरे यूपी के सामने एक उदाहरण हैं। अपने काम के प्रति ईमानदारी से ज़िम्मेदारी के साथ प्रोडक्शन मैनेजर अंकित गोला ने माया नगरी में काफी प्रभावशाली शख्सियत माने जाते हैं। पूर्व में उन्होंने ने अपने देश, विदेश में जाने माने महान साउथ इंडियन सुपर स्टार विजय सेतुपति,अभिनेता सलमान खान आदि के साथ बहतरीन शो भी किये। ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है अंकित गोला प्रतिभाशाली युवा हैं। उन्होंने यूपी से इंटर की पढ़ाई की हैं, अपने करियर की शुरूआत उन्होंने प्रोडक्शन और लेखन से इसके अलावा कई फिल्मों और धारावाहिकों के लिये भी प्रोडक्शन कर चुके हैं। इसलिए उनके बेह्तरीन काम के लिए उन्हें आगरा शहर मे नवाज़ा गया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर रहते हुए अपनी कार्य-कुशलता का परिचय दिया। अंकित गोला प्रोडूक्श मैनेजर, ऐक्टिंग, डायरेक्शन, लेखन के क्षेत्र में एक जाना माना नाम बनता जा रहा है। जिन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी, विश्वास और लगन से इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। ताजनगरी में आज उनका नाम बहतरीन कलाकारों की सूची में शामिल हो रहा हैं। तिनके से ताज तक पहुंचने वाले गोला की सफलता युवा सशक्तिकरण का एक आदर्श उदाहरण है आगरा या यूपी में ही नहीं, मुम्बई में भी उनकी नेक दिल कार्य कुशलता का लोहा मान जा रहा है। अंकित गोला यूथ इंडिया के लिए एक पर्फ़ेक्ट मिसाल हैं। कुछ समय पहले निर्माता सावन चैहान के साथ अपनी पहली शॉर्ट फिल्म में अंकित गोला ने निर्देशक दिया है, वो फ़िल्म जल्द ही आपके समक्ष होगी, जिसमे नए चेहरे आपको देखने को मिलेंगे जिन्होंने अगरा थ्रेटर में काफी अच्छा काम किया है, लीड रॉल में दिखने वाले कलाकार आस्था गुप्ता, अक्षिता कटियार, अजय सेन है। जिनको फ़िल्म में लाने का पूरा श्रेय ब्लेक शीप फ़िल्म स्टूडियो मुम्बई,फ़िल्म निर्माता सावन चौहान को जाता है, ये फ़िल्म एक सामाजिक मुद्दे पर है जो कि आपको अंत में एक संदेश देकर जाएगी। इसका लेखन सुनील धाकरे और अंकित गोला ने किया है।
आगरा: यूथ इंडिया के लिए एक पर्फ़ेक्ट मिसाल हैं अंकित गोला, राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know