डीएम की संस्तुति के बाद तहसील तरबगंज अन्तर्गत विपणन निरीक्षक कमलेश चन्द को निलम्बित कर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि माह अप्रैल 2021 में एक समाचार पत्र में ‘‘तरबगंज में फिर तैयार हो रही अनाज घोटाले की जमीन’’ तथा लाॅकडाउन के दौरान खाद्यान्न के दुरूपयोग होने का समाचार प्रकाशित पत्र हआ था। डीएम ने तथ्यों की जाँच हेतु अपर जिलाधिकारी गोण्डा की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी तरबगंज, जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोण्डा व सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य) देवीपाटन मण्डल गोण्डा की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी थी जिसमें जाँच टीम द्वारा 07 अप्रैल को अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि विपणन गोदाम वजीरगंज की जाँच की गयी। जाँच के समय विपणन निरीक्षक कमलेश चन्द्र उपस्थित मिले। अभिलेखीय जाँच में उचित दर विकेता धर्मचन्द्र ओझा ग्राम पंचायत हजरतपु, आत्म प्रकाश ग्राम पंचायत पूरेडाढू, ऊषा देवी ग्राम पंचायत खीरीडीह, सवित्री देवी ग्राम पंचायत हरिहरपुर द्वारा ब्लाक गोदाम से किये गये खाद्यान्न उठान आदि की विस्तृत जाँच की गयी। जाँच टीम की रिपोर्ट में गोदाम प्रभारी/ विपणन निरीक्षक कमलेश चन्द्र एवं उचित दर विक्रेता कमशः धर्मचन्द्र ओझा ग्राम पंचायत हजरतपुर, आत्म प्रकाश ग्राम पंचायत पूरेडाढू, ऊषा देवी ग्राम पंचायत खीरीडीह, सवित्री देवी ग्राम पंचायत हरिहरपुर द्वारा दस्तावेजों व अभिलेखों (ई-चालान) में हेरा-फेरी की कोशिश किया जाना पाया गया तथा साथ ही विक्रेताओं के साथ विपणन निरीक्षक भी प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये, जिसके दृष्टिगत जाँच टीम द्वारा सभी के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्यवाही किये जाने के साथ ही कमलेश चन्द्र विपणन निरीक्षक केन्द्र वजीरगंज के सम्पूर्ण कार्यकाल का विशेष सम्परीक्षा कराये जाने का अनुरोध उनके द्वारा शासन स्तर से किया गया।
जिलाधिकारी गोण्डा की आख्या के क्रम में 22 जून 2021 को खाद्यायुक्त उ0प्र0 द्वारा तत्काल प्रकरण का विशेष ऑडिट कराकर आख्या उपलब्ध कराये जाने के आदेश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में प्रश्नगत प्रकरण में विशेष आडिट कराये जाने हेतु शासन स्तर से एक टीम गठित की गई है जिसमें प्रदीप कुमार कुशवाहा, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी (मुख्यालय) मुकुल मनोहर अस्थाना, सहायक लेखाधिकारी (मुख्यालय), डी0बी0 सिंह वरिष्ठ सम्प्रेक्षक (मुख्यालय) को जांच अधिकारी नामित किया गया है तथा जाँच टीम को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल जनपद गोण्डा में उपस्थित होकर सम्पूर्ण कार्यकाल का विशेष ऑडिट कराकर अपनी आडिट रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 24जून देर शाम को शासन द्वारा तरबगंज विपणन निरीक्षक कृष्ण चंद्र को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति कर दी गई है।।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know