जर्जर भवन को गिराने में नगर निगम के सामान्य विभाग के अधिकारी उदासीन रहते हैं। यहां तक कि डीएम के आदेश को भी नहीं मानते। भैरोबाजार चौखंभा स्थित जर्जर भवन जो निगम की सूची में शामिल है, उसको गिराने में निगम आनाकानी कर रहा है।24 सितंबर 2020 को डीएम कौशलराज शर्मा ने जर्जर भवन को गिराकर दस दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये थे, लेकिन अब तक निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम की टीम सितंबर से अब तक छह-सात बार आ चुकी है, लेकिन सुविधा शुल्क लेकर वापस चली जाती है। रविवार को इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत डीएम व नगर आयुक्त को भी ट्वीट करके शिकायत दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी नगर निगम से लिखित शिकायत कई बार की जा चुकी है। ट्रस्टी के प्रतिनिधि आनंद दुबे ने कहा कि इस भवन का एक हिस्सा गिर चुका है। अन्य हिस्से भी जर्जर हो चुके हैं। नगर निगम से कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसमें जो लोग रह रहे हैं उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने