NCR News: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बुधवार को जिले में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। सुबह करीब साढे़ ग्यारह बजे बाथम सबसे पहले सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचीं। सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। समीक्षा के लिए जैसे ही वह इमरजेंसी वाले गेट पर पहुंचीं, वहां कुत्ता बैठे देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। कुत्ता इमरजेंसी वार्ड के बाहर आराम से लेटा हुआ था। सीएमएस के इशारे पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कुत्ते को भगाया।इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था में कई खामियां सामने आईं। हालांकि, सीएमएस ने ज्यादातर मामलों में व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही। बाथम ने विशेष रूप से महिला मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की। उनसे पूछा कि कोविड काल के दौरान जिला स्तर पर महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में कोई परेशानी तो नहीं हुई। करीब सवा घंटे अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद वह पहले बरौला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर भंगेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचीं। भंगेल केंद्र पर पसरी गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know