जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी की रोकथाम नियंत्रण बचाव के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उप्र की तरफ से पाँच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सैनिटाइजर मास्क, साबुन, किचन किट, हाइजिन किट पीपीई किट, तारपोलिन, मच्छरदानी आदि प्रदान किया गया। जिसका उपयोग ग्रामीण बस्तियों में कैंप लगाकर गरीबों को चिन्हित करके कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए वितरण किया जाएगा।
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राष्ट्रीय शाखा द्वारा जौनपुर रेडक्रास इकाई को एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक स्वीकृत किया गया है जो लगभग तीन करोड़ की लागत से छह माह में तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, अपर जिला अधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व रामप्रकाश, डॉ.आर के सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ .मनोज वत्स, प्रदेश कोषाध्यक्ष रेडक्रास अरुण सिंह, अमित गुप्ता, संतोष सिंह, संदीप पांडेय, रवि सिंह, संजय यादव आदि लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know