बेवाना पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने अपने शरीर पर डाला पेट्रोल थाने में मचा हड़कंप
◼️ एक बार वर्दी फिर हुई दागदार उठे सवाल
संवाददाता गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 4 जून 2021। पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र का एक माह का समय बीत जाने के बाद बेवाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किये जाने पर मजबूर व लाचार होकर पीड़िता ने थाने में पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़िता को बचा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लव जिहाद की शिकार हुई पीड़िता लगातार एक माह से थाने का चक्कर लगा रही थी लेकिन थानाध्यक्ष बेवाना द्वारा डांट कर भगा दिया जाता था आज अचानक पीड़िता थाने के अंदर पहुंची और शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने लगी तो थाने में हड़कंप मच गया। हालांकि मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। एक तरफ योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है लेकिन जिनके कंधे पर सुरक्षा का दायित्व है उन्हीं पर सवाल उठ रहे हैं देखना है कि आखिर पीड़िता को न्याय कब मिलता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know