*कोविड वैक्सीनेशन के लिए रोस्टर निर्धारित*
*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*
बहराइच 06 जून। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अपनी स्वेच्छा से निर्धारित कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर निर्धारित तिथि में समय पर पहुॅच कर टीकाकरण करायें। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के इच्छुक व्यक्तियों को निर्धारित पोर्टल कोविन डाट जीओवी डाट इन पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा तत्पश्चात वह अपनी स्वेच्छा से प्रातः 10ः00 बजे से साॅय 05ः00 बजे के बीच कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहॅुचकर टीकाकरण करा सकते हैं।
कोविड वैक्सीनेशन के लिए 07 जून से 12 जून 2021 तक निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन व अभिभावको हेतु महर्षि बालार्क चिकित्सालय में आमजन व महिलाओं हेतु कोवैक्सीन के 1100 डोज़ उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, रिसिया, नानपारा, नवाबगंज, मोतीपुर, तेजवापुर, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल व महसी, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रोडवेज़, सिविल कोर्ट तथा विकास भवन में कोविशील्ड वैक्सीन 2500 डोज़ तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, रिसिया, नानपारा, नवाबगंज, मोतीपुर, शिवपुर, हुज़ूरपुर, तेजवापुर, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल व महसी में कोविशील्ड वैक्सीन के 700 डोज़ उपलब्ध रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know