*पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का लें संकल्प - डा.आनंद श्रीवास्तव*
बहराइच।सम्पूर्ण विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस हर साल की तरह मनाया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का माध्यम अपनाकर हम संतुष्ट न हो जायें बल्कि एक जागरूक नागरिक बनकर अपने कर्त्तव्य का पालन भी करें। ये विचार वनस्पतिशास्त्री और विवेकानंद नेचर क्लब के समन्वयक डा.आनंद श्रीवास्तव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यक्त किये। उन्होंने इस बात का सभी को संकल्प लेने की सलाह दी कि हमें पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण करके, वनों की कटान पूरी तरह समाप्त करके, प्राकृतिक संसाधनों का सीमित उपयोग करके,प्लास्टिक /पॉलीथीन का प्रयोग बन्द करके,गाड़ियों का सीमित उपयोग तथा पैर और साइकिल का ज्यादा इस्तेमाल करके, मानव जनसंख्या नियंत्रण करके, सोलर उर्जा, पवन ऊर्जा,हाइड्रोइलेक्ट्रिक उर्जा का प्रयोग करके, जल संसाधन का संरक्षण द्वारा,रसायनिक उर्वरक की जगह जैव उर्वरक का उपयोग करके, वन्यजीव के संरक्षण में योगदान देकर, एक अच्छे नागरिक वन जागरूकता अभियान चलाकर अपना योगदान दे सकते हैं।
*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know