उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई पिछले एक सप्ताह से बेपटरी चल रही है। बिजली आने का समय न तो एसएसओ बता पाते हैं न ही बड़े अधिकारी।
नगर क्षेत्र के दोनों फीडर समेत महुआ, चमरूपुर, मिश्रौलिया क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की संकट से जूझ रहे हैं। अघोषित कटौती के बाद दिन भर मे पांच-पांच घंटे की रोस्टिंग से उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे रहा है। कम बिजली मिलने के कारण इन्वर्टर भी काम नहीं कर पा रहे हैं। उपभोक्ता संजय मोदनवाल, अब्दुल खालिक, विनोद कुमार, मंगल नाथ बताते हैं कि बिजली की अव्यवस्था पिछले महीने से चल रही है लेकिन अधिकारी समस्या का निदान करने के प्रति संवेदनशील नहीं हो रहे हैं।
एसडीओ पीएस श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले महीने हुई भारी बारिश के बाद अनेक जगहों पर लाइन फाल्ट हो गई थी जिसे ठीक करने में समय लगा था। तेज गर्मी के कारण भी ब्रेक डाउन की समस्या आ रही है। रोस्टर के अनुरूप बिजली देने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
असगर अली
हिंदी संवाद न्यूज़
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know