प्रयागराज और प्रतापगढ़ में मिनी फॉरेस्ट (छोटा जंगल) बनाया जाएगा। इसके लिए ग्राम सभा की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों ही जिलों के सीडीओ को मंडलायुक्त संजय गोयल ने जमीन की तलाश करने को कहा है। मंडलायुक्त संजय गोयल ने यह बात गुरुवार को सर्किट हाउस में अतुल्य गंगा कार्यक्रम के दौरान कही।
पिछले साल 16 दिसंबर को प्रयागराज से शुरू हुई यात्रा का समापन बुधवार को समुद्रकूप में हुआ। समापन के बाद अतुल्य गंगा यात्रा के संचालकों ने गुरुवार को सर्किट हाउस में गोष्ठी रखी थी। गोष्ठी के मुख्य वक्ता मंडलायुक्त ने कहा कि गंगा हमारे जीवन के सभी पहलुओं से जुड़ी हैं। हम छोटे थे तो एक बाल्टी पानी में एक ढक्कन गंगा जल डाल कर स्नान करते थे। मान्यता थी कि पूरी बाल्टी का पानी गंगा जल के समान पवित्र हो गया। ऐसे में इस नदी के महत्व को समझा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know