सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों की मुश्किलें अब निवेश मित्र पोर्टल आसान करेगा। जरूरी दस्तावेजों के साथ सीधे इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आनलाइन प्राप्त होने वाले इन आवेदनों पर उपायुक्त उद्योग को 72 घंटे के भीतर स्वीकृति प्रदान करना होगी। आवेदन निरस्त करने की स्थिति में बकायदा इसका कारण भी स्पष्ट करना होगा। इस पहल से संकट के इस दौर में उद्योग लगाने वालों की मुश्किलें तो आसान होंगी ही, कागजी नियमों के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। अभी तक एनओसी के लिए आफलाइन आवेदन होता था। इससे संबंधित कार्यालय में फाइलों की ढेर तो लगती ही थी, लाभ भी कम ही लोगों को मिल पाता था। ऐसे में शासन ने इस प्रक्रिया को सरल करते हुए व्यवस्था को आनलाइन कर दिया है।
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों की मुश्किलें
Rjsharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know