जलालपुर अम्बेडकर नगर । विकास नगर कॉलोनी में बनी नाली कुड़े से पटा गयी है। जिससे नाली का गंदा पानी सड़क किनारे और कुछ घरों के सामने फैल गया है। विकास नगर कॉलोनी में साफ सफाई न होने व नाली जाम होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ था । शैलेंद्र, मुन्ना, रमजान खान, सुभाष आदि लोगों का कहना है कि किसी के माध्यम से फोन करवाने पर जलालपुर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नाम मात्र की सफाई कर दी जाती है सफाई कर्मचारियों के उदासीनता के कारण नाली के ऊपर से पानी बहा रहा है । कही कच्चा तो कहीं पक्का बना हुआ है नाली । विकास नगर कॉलोनी का जल निकासी हो रहा है तालाब में । सही होने के वजह इस समय बारिश का समय चल रहा है जिससे अगर तालाब भर जाता है उल्टे ही तालाब का पानी विकास नगर कॉलोनी में बहने लगेगा । नाली का पानी लोगों के घर के सामने फैल रहा है। विकास नगर कालोनी में जाने वाले मार्ग पर बारिश होने के बाद जलजमाव हो जाता है । पानी के भर जाने से राहगीरों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है। कीचड़ युक्त पानी फैलने से साइकिल व मोटर साइकिल सवार गिर कर घायल होने का डर बना रहता है कई लोग घायल भी हो जाते है । जिससे वह के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने