एकल विद्यालय अभियान के तत्वाधान में कोरोना वायरस के बारे में नगर व गांव,गांव जाकर जागरूक करते रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी
कोविड 19 से बचने के लिए 
नियमित योग व प्राणायाम करें व काढ़े का सेवन पंचामृत,आदि के बारे में भी बताते,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी
एकल विद्यालय के नेतृत्व में करोना महामारी पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान, संरक्षक प्रमोद चौधरी
जनपद बलरामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले एकल विद्यालय अभियान जिसके जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समिति के अगुवाई में एकल अभियान की नई पहल,करोना के विरुद्ध ,युद्ध के लिए तैयार हैं जिसके मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने भगवतीगंज बलरामपुर नगर व आसपास गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाज सेवी बलरामपुर ने बताया कि पूरा विश्व आज भी कोविड -19 महामारी से प्रभावित है जिससे बचने के लिए एकल अभियान के द्वारा बलरामपुर जनपद के नगर व गांव घरों में कोविड 19 जागरूकता का प्रपत्र चिपकाया जा रहा है कोरोना टीका के जागरूकता के लिए जारी पत्रिका 300 एकल विद्यालय गांव में अचार आचार्य को पोस्टर व पत्रक आचार्य आचार्या को वितरण भी किया गया ।
जिसमें रजिस्ट्रेशन की विधि लगवाने के फायदे,वैक्सीन के डोज,के बारे में दिया गया है बलरामपुर जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए दो गज दूरी मास्क है जरूरी व नियमित योग व प्राणायाम करें व काढ़े का सेवन पंचामृत,जिसमें हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके और हम इस करोना महामारी को हराने में सफल हो सके प्रशासन द्वारा बताए गए दिशा निर्देश का पालन करें टीकाकरण अवश्य लगवाएं तथा आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा जनहित में प्रकाशित पत्रिका,हम सुरक्षित,देश सुरक्षित को हर गांव हर गली में चिपकाया जा रहा है ।
अफवाहों से बचने के लिए पत्रिका,कोरोना टीका लगवाएं अफवाहों से परिवार को बचाएं,जिसका उक्त कार्यक्रम में एकल विद्यालय के संरक्षक प्रमोद चौधरी,संतोष श्रीवास्तव,अंचल अभियान प्रमुख राकेश कुमार, प्रशिक्षण प्रमुख जसवंत कुमार सत्य देव,स्वामी दयाल,गुड़िया गुप्ता,इंद्रावती,सुमन मिश्रा,कमला गुप्ता,रीमा बर्मा अंकिता मिश्रा,आचार्य आचार्या व नगर के आदि लोग उपस्थित रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने