साईभक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' द्वारा गैसड़ी ब्लॉक के गावों में वितरित किया गया मास्क व सेनेटाइजर

बलरामपुर  । साईभक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' द्वारा जनपद के 100 गाँवों में मुफ्त मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने का लक्ष्य लिया गया है जिसमें प्रत्येक ब्लॉक के 10 गांव को चयनित किया गया है । 
100 ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण का कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को गैसड़ी ब्लॉक में किया गया  जिसमें प्रत्येक गाँव के प्रधान को 200 मास्क एवम 100 सेनेटाइजर ग्रामवासियों को वितरण हेतु साईं भक्त दानवीर  धीरेंद्र प्रताप सिंह  'धीरू' एसएससी ग्रुप ऑफ कम्पनीज चेयरमैन के सौजन्य से उनके पारिवारिक सदस्य  शैलेन्द्र प्रताप सिंह,सोनू सिंह टीम के सदस्य सुजीत सिंह,सुधीर पाठक,राज सिंह राजा,शिवम पाठक एवम अन्य सदस्यों द्वारा भेट किया गया । जिसमें निम्न गाँव के प्रधान व समाजसेवी शामिल रहे,ग्राम रतनपुर,प्रधान कपिल जायसवाल,ग्राम जैतापुर,प्रधान फतेह बहादुर,ग्राम महुआ,प्रधान सलीम उर्फ भोला,ग्राम मस्जिदिया में प्रधान प्रतिनिधि को,ग्राम पिपरा, प्रधान मनोज मिश्र,ग्राम सेमरी नौबस्ता,प्रधान  राकेश सिंह,ग्राम पंचायत कुलहिया भोजपुर,समाजसेवी  संजय जायसवाल  बड़े भाई,गौरा चौराहा,समाजसेवी सुनील शुक्ला । 
इन सभी के माध्यम से ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया ।
आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने