अयोध्या....
मानसून के बारिश से लोगों का जीवन हुआ अस्त व्यस्त..
मानसून के पहले आने से और
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीती रात से ही बारिश लगातार जारी है। रविवार को दिन में कुछ देर के लिए बरसात अवश्य थमी, लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब फिर से झमाझम बरसात आरंभ हो गई। जिले में बीते 24 घंटे में औसतन 80 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। वहीं जिले में सर्वाधिक अमानीगंज ब्लॉक में दर्ज की गई है। अमानीगंज ब्लॉक के बांसगांव इलाके में तो शाम पांच बजे तक 183 मिलीमीटर तक बारिश हुई। अब मानसून ने भी रफ्तार पकड़ ली है। वैसे 15 जून से बरसात का मौसम माना जाता रहा है |परंतु इस बार बरसात का मानसून समय से पहले आया | जहां उम्मीद जताई जा रही थी कि मानसून की पहली बारिश 22 अथवा 23 जून को होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ | जिले में 13 जून को ही मानसून की पहली बरसात की शुरुआत हुई । रविवार की बारिश भी मानसून जैसी ही रही। हालांकि, विशेषज्ञ इसे प्री मानसून बारिश ही मान रहे हैं।-----+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know