उतरौला(बलरामपुर)

अवैध कब्जा धारक श्मशान घाट तक की जमीन को नहीं छोड़ रहे हैं। 
जनप्रतिनिधियों, नजूल, राजस्व और निगम कर्मियों के ढुलमुल रवैये के कारण शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला चल रहा है। ग्राम कोल्हुई विनुहनी में श्मशान घाट बना हुआ है। जिसका नंबर आरक्षित है। जिस पर गांव के एक व्यक्ति ने पिछले तीस वर्षों से जमीन के अधिकांश हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है। इससे वहां पर अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शमशान भूमि से अवैध कब्जा को हटवाने की मांग की है।
उतरौला तहसील के ग्राम कोल्हुई विनुहनी मजरा नौडिहवा में गांव का ही विश्वनाथ पुत्र बुद्धु पिछले तीस वर्षों से श्मशान घाट की जमीन पर अपना ट्रैक्टर ट्राली, भैंसों को बांधना व अन्य सामान रखने के साथ गन्ना क्रेशर लगा करके अवैध कब्जा कर लिया है। इसके कारण यहां पर अंतिम संस्कार व शव दफन करने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कब्जेदार धनवान भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है जो किसी भी हाल में शमशान की भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाना चाहता।
शमशान भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण राम बहादुर वर्मा, परशुराम वर्मा, रवि प्रताप, राम सेवक, राम दुलारे, हरिदत्त, राजकुमार गौतम, रामशंकर, रामदेव, निब्बर, संतराम, अनिल कुमार, पराग राज सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शमशान भूमि से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग की है।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने