आखिर कब लगेगा निजी स्कूलों के घाव पर सरकार का मलहम,,,
आर्थिक तंगी से जूझ रहे  प्रबंधकों ने विधायक तुलसीपुर का किया घेराव

 मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री संबोधित सौंपा ज्ञापन

 बलरामपुर आर्थिक तंगी से जूझ रहे निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने अब आर पार की लड़ाई करने का मूड बना लिया है शासन के नियम कानूनों  का पूरी तरह से पालन करते हुए उनके नीतियों को कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास कर रहे प्रबंधक  महामारी  की चपेट से उबर नहीं पा रहे हैं  एक तरफ सरकार जहां दोनों हाथ से जरूरतमंदों की मदद कर रही है वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य शिक्षक कर्मचारी  को  स्कूल बंद होने से भुखमरी का शिकार होना पड़ा है समस्याएं लगातार झेल रहे प्रबन्धक शासन प्रशासन से आर्थिक सहयोग के साथ साथ  समस्याओं के समाधान की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन  उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है  ऐसे में प्रबंधकों ने  जिला ब्लाक तहसील मंडल राज्य स्तर पर बैठक करने का अभियान शुरू कर दिया है इस बैठक के बाद लगातार सभी विधायकों को मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को अपनी दर्द से अवगत कराते हुए ज्ञापन देने का अभियान छेड़ रखा है इसी के तहत  उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य महासंघ ने निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला का घेराव कर सोलह सूत्री ज्ञापन सौंपा है निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने विधायक को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देकर महामारी से आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्कूलों पर भी शासन-प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की है कार्यक्रम का आयोजन बलदेव अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार मंजीत सिंह ने किया है उन्होंने सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों को एकजुट होकर महासंघ को मजबूत करने की अपील की है
        महासंघ की बैठक तुलसीपुर नगर मुख्यालय के बलदेव अकैडमी  मैं अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी एवं संयोजक डाक्टर अविनाश पांडेय उपाध्यक्ष असलम शेर खान अंसार अहमद बालवीर गौरव सिंह की संयुक्त अगुवाई में की गई बैठक मैं महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने कहां की हम सभी एकजुट होकर अपने हक अधिकार लेकर रहेंगे सरकार हमारी समस्याओं को बराबर नजरअंदाज कर रही है हम सरकार से मिलकर अपनी समस्याओं को हर हाल में समाधान कराने का दबाव बनाएंगे बैठक में समस्याओं के चर्चा के बाद इशावस्यम इंटर कॉलेज के  प्रबन्धक अक्षत पांडेय बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी डॉ अविनाश पांडेय अटलांटा पब्लिक स्कूल के प्रिसिपलl वीर गौरव सिंह स्कॉलर्स अकैडमी के प्रिंसिपल असलम शेर खान एच आर ए इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अंसार अहमद सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रीता चौधरी नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर पम्मी पांडेबलदेव  अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार मंजीत सिंह कैंब्रिज कालेज के प्रबन्धक अफरोज अहमद सुशील सिंह बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक गोयल सिटी कान्वेंट स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार जयसवाल राम लखन बैरागी मेमोरियल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक बैरागी ड्रीम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रजनीश गुप्ता आदि स्कूलों के प्रबंधक एवं महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद विधायक  तुलसीपुर कैलाशनाथ नाथ शुक्ला के कैंप कार्यालय पर पहुंच कर  घेराव कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है  16 सूत्री मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संबोधित  मांग पत्र देकर त्वरित समाधान की मांग की है  मांग पत्र में मुख्य रूप से  महामारी के दौरान स्कूलों का बिजली का बिल  भवन किराया  वाहन फिटनेस बीमा  माफ किया जाए निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को  50% महामारी के दौरान मानदेय शासन से और 50 प्रतिशत प्रबंध तंत्र से दिया जाए कोरोनावायरस महामारी के दौरान जिन बच्चों के पिता की मृत्यु हुई है निजी स्कूल उन्हें निशुल्क शिक्षा एवं स्टेशनरी देगा यदि माता की मृत्यु हुई है तो 50% 30 छात्रों की माफ की जाएगी स्कूलों के संबंध में निर्णय से पूर्व शासन प्रशासन महासंघ से एक बार समस्याओं को जरूर साझा करें ताकि उनकी भी समस्याएं शामिल रहे और एक पक्षी आदेश स्कूलों पर ना ठोक दिया जाए सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों को स्कूलों में बच्चों के फीस जमा करने का नोटिस जारी किया जाए आदि कई मांग शामिल है तुलसीपुर विधायक ने महासंघ के पदाधिकारियों व प्रबंधकों को आश्वस्त किया है कि बृहस्पतिवार को वह शिक्षा मंत्री से इस समस्या पर चर्चा करते हुए उन्हें ज्ञापन की प्रति उपलब्ध कराएंगे साथ ही साथ मुख्यमंत्री के समक्ष समस्याओं को रखेंगे उन्होंने महासंघ अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी iमएवं संयोजक डाक्टर अविनाश पांडेय को बताया कि महा संघ का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री से जल्द ही मुलाकात करा देंगे और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी या व्यापारी स्कूलों की समस्याओं को देखते हुए अपने कर्तव्य को समझते हुए स्कूलों को फीस जमा कर दें ताकि अध्यापकों को स्कूल प्रबंध तंत्र सैलेरी दे सके और उनकी जीविका चल सके इस दौरान चंद्रभान वर्मा रमेश चंद्र त्रिपाठी तिलकराम पाठक आदि तमाम स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य शामिल रहे हैं
आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने