औरैया // बिधूना में 15 जून तक गेहूं खरीद की जानी है लेकिन अभी भी कई केंद्र ऐसे हैं, जहां पर बारदाना और किसानों को टोकन न मिलने से खरीद नहीं हो पा रही है। इसके कारण किसान परेशान हैं किसानों ने आरोप लगाया कि अफसर नहीं चाहते कि आगे खरीद हो, इसलिए गेहूं खरीद केंद्रों पर मांग के बावजूद बारदाना और टोकन जारी नहीं किए जा रहे हैं वहीं केंद्र प्रभारी उच्चाधिकारियों तक मामला संज्ञान में होने की बात कह रहे हैं बिधूना तहसील के रूपपुर सहार के पुर्वा बसंता में पीसीएफ केंद्र में कई दिन से बारदाना नहीं है तीन दिन से यहां किसान गेहूं बिक्री करने के लिए भटक रहे हैं केंद्र प्रभारी पंकज पाल ने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है बारदाना नहीं भेजा गया, बारदाना आते ही खरीद शुरू करा देंगेे
साधन सहकारी समिति सराय प्रथम के क्रय केंद्र पर भी यही स्थिति देखने को मिली यहां पर सुबह से कई किसान आकर लौट चुके थे। किसानों को बताया गया कि बारदाना नहीं है, जब आएगा तभी खरीद होगी। केंद्र प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि बारदाना की बराबर मांगी की जा रही है, लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया मजबूरन किसानों को लौटाना पड़ रहा है
मंडी समिति में संचालित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर किसानों को टोकन नहीं दिए जा रहे हैं इससे क्षेत्र के 50 किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा सका है केंद्र प्रभारी हरिशचंद्र ने बताया कि केंद्र पर 15 तारीख तक के टोकन बाटे जा चुके हैं। टोकन के आधार पर खरीद की जा रही जब तक पिछले टोकन वालों की खरीद नहीं हो जाती, तक तक अन्य किसानों को टोकन नही वितरण किए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know