मथुरा ||वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ सहयोग से कोसी में लोकडाउन म जरूरतमंदों को सैकड़ों किट मास्क, दवाई सनटाइजर, काढ़ा आदी वितरित किया गया
जिला अध्यछ भाजपा श्री मधू शर्मा जी ने किट बांटकर शिविर का सुभारम्भ किया
मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर।
इस अवसर जिला अध्यछ मधु शर्मा जी वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ ने कहा कि सेवा ही संघटन ह।जरूरतमन्दों की सेवा ही भगवान की सेवा ह।
इस अवसर पर देवाशीष जी,हुकम चंद अग्रवाल जी मण्डल अध्यछ भाजपा, नेमचंद गर्ग जी,महामंत्री इंद्रपाल धनगर जी, भागवत गुप्ता जी, शाकुन्तला ठाकुर जी,ज्वाहर सिंह रावत जी, परेश शर्मा जी,बब्बल पंजाबी जी,राजेन्द्र सावित जी, रघुराज ठाकुर मेम्बर जी, जय प्रकाश जी मेम्बर,छोटेलाल सैनी जी सभासद,सचिन पालीवाल जी, महेश जाविया जी समेत वरिष्ठ बंधु उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know