ध्वस्त यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए फिर से काशी और वरुणा जोन में ट्रैफिक का गठन किया जाएगा। यातायात व्यवस्था संचालन की बेहतरी के लिए चौराहों पर टीआई और टीएसआई अब बॉडी वार्न कैमरे से लैस होंगे। यही नहीं, त्योहारों और किसी विशेष आयोजन पर अलग से पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सिविल पुलिस के सभी चौकीदार भी यातायात संचालन में सहयोग करेंगे।पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर यातायात व्यवस्था पर चर्चा की। विभिन्न मुद्दों पर बैठक करते हुए ठोस निर्णय लिए गए। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि शहर में शनिवार और रविवार को उमड़ने वाली भीड़ को थामने के लिए अलग से प्लान बनाया जाएगा। स्पेशल प्लान के तहत दो दिन अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की चौराहों और प्रमुख पर्यटक स्थलों, मंदिरों के आसपास ड्यूटी लगाई जाएगी। चौराहे पर टीआई और टीएसआई बॉडी वार्न कैमरे के साथ यातायात व्यवस्था का संचालन करेंगे। ट्रैफिक पुलिस की हर 15 दिन में समीक्षा होगी ताकि कमियों और अव्यवस्थाओं को दूर किया जा सके।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की तलाशी हो और चालान किया जाए। तीन सवारी वाहनों को हर हाल में रोकें। ट्रैफिक संचालन के दौरान महिलाओं और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार न हो। यातायात व्यवस्था के लिए एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी त्रिलोचन त्रिपाठी को दी गई।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की तलाशी हो और चालान किया जाए। तीन सवारी वाहनों को हर हाल में रोकें। ट्रैफिक संचालन के दौरान महिलाओं और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार न हो। यातायात व्यवस्था के लिए एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी त्रिलोचन त्रिपाठी को दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know