कोरोना वायरस माहामरी के चलते हुए
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड शहीद भगत सिंह स्वतंत्र स्काउट दल एवं जागृति स्वतंत्र गाइड टीम छाता के स्काउट गाइड द्वारा घर ,घर जाकर लोगों को मास्क बांट रहे हैं एवं सेना टाइजर से हाथ धोने का तरीका भी बता रहे जैसे की साबुन से हाथ साफ करते बात करते समय मुंह पर मास्क लगाएं एवं 2 गज की दूरी बनाए रखें एवं घर, घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं
जागरूक करने वाले स्काउट शिवकुमार एवं स्काउट मास्टर जितेंद्र कुमार जोशी सहयोगी रामेंद्र सिंह कर्दम रेंजर लीटर सारिका भाटिया, गाइड कैप्टन रचना जोशी के द्वारा अपने अपने घर मास्क बनाकर लोगों के घर घर जाकर मास्क बांट रहे हैं और उसी के साथ नारा भी लगा रहे हैं कोरोना हारेगा देश जीतेगा भारत माता की जय और यह कार्यक्रम आगे चलता ही रहेगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know